ICICI zero balance account opening online आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे आप आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में Zero Balance खाता खोले आप लोग घर आसानी से Zero Balance खाता खोल सकते हो आधार कार्ड की मदद से।
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में ऑनलाइन अकाउंट करते हैं तो आप लोगो में इस बैंक में बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं आपको इसमें क्रेडिट कार्ड भी मिल जाता हैं और डेविट कार्ड भी मिलता हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे आप आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले।
आईसीआईसीआई जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोलना, आईसीआईसीआई बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोलें आईसीसीआई वीडियो केवाईसी आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें आईसीसीआई शून्य बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें आईसीसीआई बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोलें।
icici video kyc kaise kare,icici video kyc icici mine savings account video kyc icici zero balance account icici bank me khata kaise khole icici bank me kitne se khata kholna hai
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?
आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होना बहुत ही जरूरी है जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड और मोबाइल नंबर एक बात और आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि वेरिफिकेशन के लिए आपके पास ओटीपी आएगा।
तो चलिए जानते हैं कैसे आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें आप आसानी से 5 मिनट में आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोल सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं।
1. ICICI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
आईसीआई बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा मैंने आपको लिंक दे दी जिसे आप डायरेक्ट ICICI की वेबसाइट पर पहुंच जाओगे – Savings Account
2. अब आपको Apply Now पर क्लिक करना हैं।
जैसे आप आईसीआईसीआई की वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने ICICI Bank Mine ka ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको APPLY NOW पर क्लिक कर देना।
3. अब Mobile Number, Email ID और PAN नंबर डाले।
अब दोस्तों आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर कर देना है और आपको ईमेल आईडी भी डाल देनी है और फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर भी दर्ज कर देना है और फिर CONTINUE पर क्लिक कर देना हैं।
4. अब Aadhaar Number डाले।
अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल देना है और फिर Proceed के ऑप्शन पर एक कर देना है अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिस आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है और फिर आपको Proceed पर क्लिक कर देना है।
5. Individual जानकारी डाले।
अब दोस्तों आपको इसमें दी गई जानकारी अच्छे से भर देना है इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप सिंगल हो या मैरिड और आप की सैलरी कितनी है और आप ग्रेजुएशन है या नहीं तो आपको अच्छे से अपनी जानकारी भर देना है और फिर CONTINUE पर क्लिक कर देना है।
6. अब आपको Nominee सेलेक्ट करना हैं।
अब आपसे पूछा जाएगा कि आप किसे नॉमिनी बनाना चाहोगे अपने रिश्तेदार को या अपने दोस्त को या अपने फादर को जिसे भी आप नॉमिनी बनाना चाहोगे उसका आपको नाम डेट ऑफ बर्थ मदर नेम डाल देना है और फिर CONTINUE पर क्लिक कर देना।
7. अब अपना Address सेलेक्ट करें।
अब आपको अपना एड्रेस सिलेक्ट करना होगा जिसमें आपको अपना सही एड्रेस डालना होगा जिससे आपका डेबिट कार्ड चेक बुक आपके सही एड्रेस पर पहुंच सके और फिर सही एड्रेस डालने के बाद आपको कंटिन्यू कर देना है और बाद में जाकर आप एडिट पर क्लिक करके अपने एड्रेस को भी चेंज कर सकते हो।
8. अब Terms & Conditions Accept कर देना हैं।
जैसी आप अच्छे से अपनी जानकारी डाल देते हो फिर आपको I accept all Terms and Conditions पर टिक कर देना हैं फिर आपके पास अपने मोबाइल नंबर पर एक ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा।
9. अब आपको Account में पैसा जमा करना हैं।
अब आपको अकाउंट में पैसे जमा करने का ऑप्शन भी मिलेगा आप 5000 से लेकर 50000 तक इसमें जमा कर सकते हो अगर आपको पैसा जमा नहीं करना है तो आप इसे SKIP करके आगे बढ़ सकते हो।
10. अब Video KYC करना हैं।
अब आपका आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट पूरी तरह से ओपन हो जाता है अब आपको Video KYC करनी होती है ताकि आपके खाते में कोई भी अवरोध ना हो तो आपको नीचे Start Video KYC का ऑप्शन नजर आएगा वीडियो KYC में आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा और फिर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी और फिर आपके वीडियो केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी।
जैसी आपकी Video KYC कंप्लीट हो जाती है तो आपका अकाउंट पूरी तरह से ओपन हो जाता है फिर आप आसानी से बैंक में पैसे जमा कर सकते हो और लेन-देन भी कर सकते हो और फिर आपके एड्रेस पर एटीएम कार्ड पासबुक भेज दी जाएगी।
इस तरह से दोस्तों आप आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हो घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी देखा आप लोगों ने आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन खाता खोलना कितना आसान है।
Conclusion
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (Zero Balance) जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट इन आईसीआईसीआई icici bank zero balance account opening online online bank account opening with zero balance
उम्मीद करता हूँ ये आर्टिकल आप लोगो को समज में आ गया हैं ऐसी जानकारी जाने के लिए सब की जानकारी को फॉलो करे और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शियर करे ताकि ऐसी जानकारी और आप लोगो तक लेकर आ सकूँ धन्यवाद ♥
ये भी पड़े –